Punjab media news : अमेरिका में लॉरेंस बिश्नोई व जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया गैंग के बीच में गैंगवार की आशंका को लेकर अमेरिकी खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) और पुलिस ने कैलिफोर्निया में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया है। रविवार रात को चलाए ऑपरेशन में 16 गुर्गों को हिरासत में लेकर 30 वेपन, अफीम, स्टेरॉयड और हेरोइन बरामद की गई है। हालांकि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा, मगर उससे जुड़े दो गुर्गे पवित्तर सिंह और संदीप सिंह की अरेस्ट कर लिए गए।
पवित्तर सिंह और संदीप के मोबाइल की जांच की जा रही, ताकि गोल्डी बराड़ तक पहुंचा जा सके। एफबीआई पता लगा रही है कि इंडिया से फिरौती की रकम यह गैंग कौन से खाते और कौन से हवाला नेटवर्क से मंगवाते हैं। एफबीआई दो महीने से भारत सरकार द्वारा सौंपी लिस्ट के मुताबिक लॉरेंस के करीबी गोल्डी बराड़ समेत जग्गू भगवानपुरिया से जुड़े गैंग को पकड़ने के लिए वर्क कर रही थी। जांच में पता चला कि अमृतपाल सिंह बल्ल जग्गू भगवानपुरिया के लिए फिरौती कॉल करता है, इंडिया में पैसे उठाने के काम उसके गुर्गे करते हैं। ऐसा ही नेटवर्क गोल्डी बराड़ चला रहा है।
एफबीआई को था बैसाखी पर खून-खराबे का इनपुट
एफबीआई अमेरिका के 7 सिटी में इन दोनों गैंग की हर गतिविधि पर नजर रखे हुई थी। उसे इनपुट मिले थे कि दोनों गैंग अमेरिका के दो बड़ी सिटी में बैसाखी के प्रोग्राम में खून खराब कर सकते हैं। जिसके बाद भारतीय समय अनुसार रविवार को आधी रात 50 से ज्यादा टीमों ने कैलिफोर्निया में एक साथ रेड कीं। ऑपरेशन तड़के 5 बजे खत्म हुआ। सभी टीमें आरोपियों को लेकर कैलिफोर्निया के युबा सिटी स्थित मुख्यालय में पूछताछ कर रही हैं। हालांकि कुछ इंडियन लड़कों को दोनों गैंग से संबंध नहीं होने पर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।