Punjab media news : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 25 मार्च को डेरा सचखंड बल्ला में नतमस्तक होंगे। विधायक बलकार सिंह और उपायुक्त जसप्रीत सिंह समारोह की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।
आज इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत कर दिया गया है। हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही है। डेरा सचखंड बल्लां में पुलिस व सिविल प्रशासन के अधिकारियों के साथ तैयारियों व व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के बाद विधायक व डिप्टी कमिश्नर ने सभी जरूरी प्रबंधों को पुख्ता करने के लिए कहा हुआ है।
श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पार्किंग, साफ-सफाई, बैठने और सभी प्रबंध हो चुके है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। एसएसपी जालंधर (ग्रामीण) स्वर्णदीप सिंह और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।