Punjab media news :यदि आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। आज किसान ट्रेनें रोकने जा रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की काल पर आज विभिन्न किसान संगठन पूरे पंजाब में रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे। किसान यह धरना केंद्र सरकार द्वारा गेहूं में लगाए गए वैल्यू कट विरोध में लगाया जा रहा है। दोपहर 12 बजे लेकर शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। पंजाब में 18 जगह रोकी जाएंगी रेलगाड़ियां
किसान संगठनों ने खुद लोगों से अपील की है कि वह आज रेलवे से अपनी यात्रा न करें। रेल रोको आंदोलन के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसान पूरे पंजाब में अमृतसर, फिल्लौर, समराला और मालवा क्षेत्र बठिंडा, पटियाला, फिरोजपुर 18 जगह रेलवे ट्रैक पर धरना लगाएंगे। किसानों कहना है कि उनपर दोहरी मार पड़ रही है।
एक तो बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि के कारण उनका नुकसान हो गया और अब सरकारें चाहे वह राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार ने फसल पर वैल्यू कट लगाना शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि केद्र सरकार बेमौसमी बरसात को कुदरती आपदा डिक्लेयर करना चाहिए और किसानों की सारी फसल बिना किसी कट के उठानी चाहिए।
सिकुड़े, टूटे दाने पर 32 रुपए तक लगेगा वैल्यू कट
केंद्र की वैल्यू कट की शर्त के तहत 16 से 80 प्रतिशत तक फसल के दाने सूखे या टूटे होंगे तो एमएसपी में 31.87 रुपए प्रति क्विंटल की दर से कटौती की जाएगी। इसके अलावा से 6 से 8 प्रतिशत में 5.31 रुपए, 8 से 10 प्रतिशत पर 10.62 प्रतिशत, 10 से 12 प्रतिशत 15.93 प्रतिशत, 12 से 14 प्रतिशत 21.25 रुपए और 14 से 16 प्रतिशत पर 26.56 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।