कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, पढ़ें पूरी खबर

Pawan Kumar

Punjab media news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कर्नाटक दौरे के दूसरे दिन कोलार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वह आज चन्नपट्टना और बेलूर में भी जनसंपर्क रैलियां करेंगे. इन रैलियों के बाद पीएम मोदी शाम को मैसूर में रोड शो करेंगे. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. नतीजे 13 मई को आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज के जमावड़े से कांग्रेस और जेडीएस की नींद उड़ जाएगी. दोनों पक्ष विकास की प्रक्रिया में सबसे बड़ी बाधा हैं. जनता ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया है. हमें कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस की भ्रष्ट सरकार के शिकंजे से बचाना है.’

पीएम मोदी ने कहा कि अस्थिर सरकारों के पास विजन नहीं हो सकता. कांग्रेस के शासन काल में दुनिया भारत से नाउम्मीद थी, लेकिन जैसे ही बीजेपी सत्ता में आई, दुनिया अब भारत को एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखने लगी. कर्नाटक ने बीजेपी को चुनने का फैसला किया है. राज्य में निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बहुत महत्वपूर्ण है. कांग्रेस और जेडीएस शासन के दौरान विकास की गति धीमी हो गई. कर्नाटक को विकास के लिए ‘डबल इंजन’ सरकार की जरूरत है; कांग्रेस का कमजोर, पुराना इंजन राज्य की प्रगति के लिए कभी काम नहीं आ सकता.

कांग्रेस ने एक बार फिर अपने ‘झूठे गारंटियों का पुलिंदा’ सामने लाया है- PM मोदी

उन्होंने जनसभा में आई जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जेडीएस और कांग्रेस कर्नाटक के विकास में सबसे बड़ी बाधा हैं. भले ही वे टीम बनाकर खेलें, कर्नाटक की जनता उन्हें सत्ता में आने का मौका देगी. पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक का यह चुनाव सिर्फ आने वाले 5 वर्षों के लिए एमएलए, मंत्री या सीएम बनाने का चुनाव सिर्फ नहीं है, बल्कि आने वाले 25 सालों में विकसित भारत के रोडमैप की नींव को सशक्त करने का है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर अपने ‘झूठे गारंटियों का पुलिंदा’ सामने लाया है. कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वह जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं करती. ‘अधूरी गारंटियां’ उनका रिकॉर्ड है. उन्होंने कर्नाटक की जनता से झूठे वादे किए, उनको धोखा दिया. भाजपा की सरकार ने उनके कई वादों को पूरा किया.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  पंजाब में फिर होगा अकाली-BJP गठबंधन?:जालंधर लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद चर्चा तेज
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment