कांग्रेस द्वारा जनहित में किए गए कार्यों के आगे केंद्र और राज्य सरकार नहीं टिकती: राजा वड़िंग

Pawan Kumar

राजा वडिंग ने राज्य और केंद्र पर की राजनीतिक घेराबंदी 

Punjab media news, जालंधर : आज पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने जालंधर शहर का तूफ़ानी दौरा करके जालंधर लोक सभा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रो. करमजीत कौर चौधरी को जिताने की अपील की, जहां उनके साथ लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, जालंधर शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व विधायक रजिंदर बेरी, लुधियाना शहरी कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व विधायक संजय तलवार, नवाँ शहर के कांग्रेस अध्यक्ष अजय मंगूपुर, महिला कांग्रेस से जलसीन सेठी इतियादि उपस्थित थे।

राजा वड़िंग सहदेव मार्केट में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज हम काम के आधार पर आपसे वोट मांगने आए हैं, सत्ता में रहते कांग्रेस ने जनहित्त में अनेक काम किए, जिसमे शग्न सकीम राशि बड़ाना, माताओं/बहनों को नि:शुल्क यात्रा, बिना किसी भेदभाव से हर वर्ग को 200 यूनिट प्रतिमाह मुफ़्त व सस्तीबिजली, सस्ती रेत/बजरी, अनेकों जनहित में ऐसे फ़ैसले किए जिस से लोगों को फ़ायदा हुआ, दूसरी और कांग्रेस ने राज्य में अमन-शांति व भाईचारक एकता को बनाए रखा।

इसी तरह डा.मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री के रूप में देश को सुचारू रूप से चलाया जनहित में बड़े-बड़े फैसले लिए व वैश्विक मंदी के बावजूद देश को आर्थिक पटरी से नहीं हटने दिया दूसरी और कांग्रेस द्वारा जनहित में किए गए कार्यों के आगे केंद्र और राज्य सरकार नहीं टिकती लेकिन फर्जी विज्ञापन बनाकर लोगों के पैसे को बर्बाद करने में ये दोनों ही आगे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार का एक साल से परफॉर्मेंस जीरो रहा है, विकास कार्यों की बात करें तो मान सरकार ने प्रदेश के विकास कार्यों में एक पैसा भी नहीं लगाया है, अगर कहीं काम हो रहा है तो वो कांग्रेस सरकार द्वारा पास किए व आवंटित राशि से ही हो रहे हैं, क़ानूनी व्यवस्था का दिवालियापन किसी से छुपा नहीं है, ऐसे में सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, इसी तरह केंद्र की सरकार ने कांग्रेस सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को लागू किया है, योजनाओं का नाम बदलकर योजनाओं को आगे बढ़ाया, जबकि डॉ. मनमोहन सिंह जैसी प्रतिभा की कमी के कारण देश आर्थिक रूप से पिछड़ गया है जिससे देश बड़ रहीं महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राजा वारिंग ने आख़िर में लोगों को अपील की कि वह 10 मई को प्रो.करमजीत कौर चौधरी को वोट दें, कांग्रेस को दिया गया हर वोट केंद्र और राज्य सरकार के लिए सबक होगा कि लोकतंत्र में जनता समय-समय पर जवाब देना जानती है।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले किसानों को दिया जाए मालिकाना हक : डीसी
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment