Punjab media news : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सचिन पायलट पर कांग्रेस कार्रवाई कर सकती है. इस बात का संकेत देते हुए राज्य के पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि उन्होंने मुद्दा सही उठाया, लेकिन उनका तरीका गलत था. रंधावा ने कहा की पहले ही एक्शन ले लिया जाना चाहिए था जो नहीं हुआ, लेकिन अब लिया जाएगा.
अगर ऐसा होता है तो, राजस्थान के रण में सचिन पायलट हारते दिख रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधि बताने के बाद भी पायलट का ‘अनशन’ प्रदेश प्रभारी को नागवार गुजरा है. इस मामले पर रंधावा ने बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और कहा कि वो राजस्थान को पंजाब नहीं बनने देंगे.
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने कहा कि वे सचिन पायलट के अनशन और उसके बाद मीडिया से गई उनकी बातचीत का अध्ययन कर रहे हैं और कुछ दिनों में अगले कदम पर फैसला कर लिया जाएगा. बताया जा रहा कि रंधावा ने खड़गे से मिलकर उन्हें मामले की प्रारंभिक रिपोर्ट दे दी है, जबकि गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे रंधावा एक बार फिर खड़गे से मिलेंगे, जिसमें पायलट पर कार्रवाई के फैसले को लेकर मुहर लगेगी. हालांकि, पायलट प्रियंका गांधी से मुलाकात करना चाहते हैं, जिसके बाद ही अंतिम फैसला होगा.