Punjab media news : कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे प्रियांक खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए “सांप” और “नालायक” जैसे अपशब्द कहे जाने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पलटवार किया है. केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने News18 कन्नड़ को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस जब भी ऐसी भाषा का इस्तेमाल करती है, बीजेपी के लिए लोगों का प्यार बढ़ता है और कर्नाटक में भी ऐसा ही होगा.
गृहमंत्री अमित शाह ने इस खास बातचीत में कहा, ‘बीजेपी प्रचार के इतने निचले स्तर तक नहीं गिरती है. प्रधानमंत्री ने भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई, गरीबों के जीवन स्तर में सुधार किया है, अर्थव्यवस्था में सुधार किया है, देश की सुरक्षा को बनाए रखा है. उनके लिए इस तरह के शब्दों का उपयोग निश्चित रूप से वोटरों पर असर डालेगा.’
अमित शाह ने कहा, ‘जब भी कांग्रेस इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करती है, तब बीजेपी के लिए लोगों का प्यार बढ़ता है… कर्नाटक में भी ऐसा ही होगा.’
कांग्रेस का इनकार, बीजेपी ने किया पलटवार
बता दें कि कलबुर्गी की चित्तपुर सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने प्रधानमंत्री को कथित तौर पर ‘नालायक’ कहा. इस पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने तीखी प्रतिक्रिया दी तो वहीं कांग्रेस ने दावा किया कि ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की गई.
प्रियांक की यह कथित टिप्पणी उनके पिता और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पीएम मोदी को ‘विषैला सांप’ बताए जाने के कुछ दिनों बाद आई है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि विपक्षी नेता अपने आकाओं को ‘खुश’ करने के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.