Punjab media news : कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की रेस अब तक केवल सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच ही है. कर्नाटक में तीसरे नाम पर चर्चा नहीं हुई है. अगले 72 घंटों में नए सीएम के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. इधर, सूत्रों ने कहा है कि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे. वे मामले का हल होने तक दिल्ली में ही रहेंगे. इससे पहले कांग्रेस सूत्रों ने कहा था कि फिलहाल 50-50 के फॉर्मूले पर विचार हो रहा है. पहले सिद्धारमैया को सीएम बनाया जाएगा. वे पहले 30 महीने तक वे सीएम पद पर रहेंगे. इसके बाद कमान बदल जाएगी. हालांकि पार्टी की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि अभी सीएम का नाम तय नहीं हुआ है. मल्लिकार्जुन खड़गे ही सीएम का नाम तय करेंगे.
कर्नाटक में नए सीएम के नाम की घोषणा अगले 72 घंटों में हो सकती है जबकि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद लेने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि मामले के हल होने तक वे दिल्ली में ही रहेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी सीएम का नाम तय नहीं हुआ है. मल्लिकार्जुन खड़गे ही सबकुछ तय करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 48 से 72 घंटे के बीच कर्नाटक के नए कैबिनेट की पहली बैठक होगी. उन्होंने कहा कि बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं, उस पर ध्यान ना दें. 18 मई को कांती राव स्टेडियम में दोपहर को साढ़े तीन बजे शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है.
सिद्धारमैया के बाद डीके शिवकुमार 10 जनपथ पहुंचे और उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की. बता दें कि 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के चार दिन बाद भी मंथन जारी है. वहीं कर्नाटक में सिद्धारमैया के समर्थक खुशी मना रहे हैं. सिद्धारमैया के पोस्टरों को दूध से नहलाया जा रहा है. कर्नाटक में सीएम पद को लेकर बुधवार को 10 जनपथ, सोनिया गांधी के आवास पर नेताओं की बैठक का एक और दौर शुरू हो गया है. कर्नाटक कांग्रेस के निर्वाचित विधायकल 10 जनपथ पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी से सभी की मुलाकात होगी. इस बीच एक और जानकारी सामने आई कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार भी आज दिल्ली में राहुल गांधी से मिल सकते हैं.
इस बीच आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरू जाएंगे, जहां वो विधायक दल के साथ बैठक करेंगे. संभावना है कि पार्टी आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है. सीएम पद के लिए जिन दो नामों पर चर्चा चल रही है, उनमें कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का नाम शामिल है. दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री चुनने को लेकर जद्दोजहद जारी है. चुनावी नतीजे को आए हुआ आज चार दिन हो गए. लेकिन अभी तक केवल बैठकों का दौर जारी है.
सूत्रों के मुताबिक, डीके शिवकुमार ने कहा कि खड़गे के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें कोई समस्या नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सीएम पद नहीं दिया गया तो वह विधानसभा में विधायक के रूप में बैठेंगे और वह किसी अन्य प्रस्ताव के लिए तैयार नहीं हैं. शिवकुमार ने खड़गे को 2006 से सिद्धारमैया की गलतियों के बारे में भी बताया, जिस साल पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस में शामिल हुए थे. शिवकुमार ने कहा कि सिद्धारमैया दो बार विपक्ष के नेता थे और उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा किया.