Punjab media news : पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान कपूरथला पुलिस द्वारा जिले में 3 डिवीजनों (कपूरथला, फगवाड़ा तथा सुलतानपुर लोधी) में नशे के लिए बदनाम क्षेत्रों में लगभग 85 पुलिसकर्मियों की टीम ने सर्च अभियान चलाया।
कपूरथला के नवनियुक्त SSP के नेतृत्व में SPD हरविंदर सिंह और उनकी टीम ने बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए। फिलहाल सर्च अभियान जारी है। SSP राजपाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद की गई सामग्री के बारे में देर शाम तक रिपोर्ट कंपाइल कर जानकारी दे दी जाएगी।
कपूरथला शहर में SP हरविंदर सिंह की निगरानी में DSP सब डिवीजन तथा सीआईए स्टाफ व अन्य टीम ने नशे के लिए बदनाम क्षेत्रों मेहताब गढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया है। जिसमें संदिग्ध घरों की तलाशी भी ली गई। सूत्रों के मुतााबिक सर्च अभियान दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को राउंडअप कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
महिला कर्मचारी भी रहीं मौजूद
जानकारी के अनुसार SSP राजपाल सिंह के आदेशों पर जिला के तीनों डिवीजनों में नशे के खिलाफ मुहिम में SP (डी) हरविन्दर सिंह की निगरानी में संबंधित थानों की पुलिस टीम में थाना सिटी SHO और थाना कोतवाली SHO ने पुरानी जेल रोड़ से सर्च मुहिम की शुरुआत की। वहीं फगवाड़ा और सुल्तानपुर लोधी में भी नशा बिक्री बदनाम क्षेत्रों में सर्च की गई। 85 पुलिस कर्मियों में महिला पुलिस कर्मचारी भी शामिल थी, जिन्होंने सुबह ही सभी क्षेत्रों में संदिग्ध घरों की तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।