Punjab media news : पंजाब के कपूरथला की तहसील सुल्तानपुर लोधी में आज एक आढ़ती लापता हो गया। उसकी स्कूटी काली बेईं किनारे खड़ी मिली। जिसके चलते पारिवारिक सदस्यों ने अनुमान लगाया है कि आढ़ती ने बेईं में कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद पुलिस व SDRF की टीम ने बेईं में आढ़ती की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार लापता हुआ आढ़ती राजेश कुमार पुरी (58) पुत्र सतपाल निवासी मॉडल टाउन के भाई अरुण पुरी ने बताया कि सोमवार सुबह उसका भाई सैर करने के लिए गया। परंतु जब काफी देर तक वापस नहीं आया तो घर के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उन्होंने दाना मंडी, बाजार, मंदिरों आदि में तलाश की।
स्कूटी के पास में पड़ी थीं चप्पल
इस दौरान आढ़ती की स्कूटी नंबर PB 41D 4495 गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के पीछे जाती बेईं किनारे पर खड़ी मिली। आढ़ती की चप्पल भी पास में ही पड़ी थीं। वहीं, पारिवारिक सदस्यों को शक है कि आढ़ती ने बेईं में कूदकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने पुलिस को सुचित किया व कुछ देर में थाना प्रभारी वरिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
SDRF की टीम व गोताखोरों की सहायता से लापता हुए आढ़ती राजेश कुमार की तलाश शुरू कर दी। परंतु, देर शाम पुलिस आढ़ती संबंधी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। आढ़ती राजेश कुछ दिन पहले ही विदेश में रहते अपने बेटे से मिलकर भारत वापस आया था। इस संबंध में पुलिस उसके घर से लेकर घटनास्थल तक CCTV खंगाल रही है।
18 गोताखोर कर रहे तलाश
DSP सुलतानपुर लोधी बब्बनदीप सिंह ने बताया कि आढ़ती राजेश के लापता होने की सूचना के बाद बेईं किनारे उसकी एक्टिवा और चप्पल मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने बेईं में छलांग लगाई है। बेईं में SDRF के 18 गोताखोरों की टीम तथा निजी गोताखोर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।