Punjab media news : कनाडा के शहर ब्रैम्पटन में नगर कीर्तन के दौरान इंदिरा गांधी की हत्या पर निकाली गई झांकी से विदेश में बवाल मच गया है। खालिस्तानी समर्थकों की इस हरकत की हर तरफ आलोचना और निंदा हो रही है। यहां तक कि कनाडा के अधिकारियों और सांसदों ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया है। सांसदों और अधिकारियों ने कहा कनाडा में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
चौतरफा हो रही निंदा से सकपकाय खालिस्तानी अब अपने कृत्य को ठीक ठहराने पर उतारु हो गए हैं। खालिस्तानी संस्था सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने इंदिरा गांधी हत्याकांड झांकी पर अपनी सफाई दी है। सिख फॉर जस्टिस ने सोशल मीडिया पर कहा है कि प्रदर्शन का उद्देश्य हिंसा के लिए किसी को उकसाना या बढ़ावा देना नहीं था। झांकी में इंदिरा गांधी ने 1984 जो हिंसा की शुरुआत की थी सिर्फ उसके परिणाम दिखाने की कोशिश थी।
कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने लाइन क्रास की हैः- आर्या
कनाडा में सांसद चंद्र आर्या ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर निकाली गई झांकी पर कड़ा इतराज़ जताया है। उन्होंने खालिस्तानी समर्थकों के इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि यह कनाडा की संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि खालिस्तानी समर्थकों ने लाइन क्रॉस की है और कनाडा की सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।