कैनबेरा (PMN): ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों से संपर्क में आये लोगों का पता लगाने के लिए अधिकारियों ने छह दिनों का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है ताकि कोरोना वायरस को क्षेत्र में फैलने से रोका जा सके।
दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर स्टीवन मार्शल ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “बुधवार रात से हमने इलाके में छह दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है। इस दौरान अलग-अलग तरीके के प्रतिबंध लगाए जायेंगे जिससे लोगों का बाहर आना-जाना कम हो सके और वायरस के प्रसार को रोका जा सके।”
उन्होंने कहा कि छह दिन के लॉकडाउन के दौरान स्कूल,खाद्य सेवाएं खाने के आर्डर, मनोरंजन के स्थल और निर्माण स्थल बंद रहेंगे। साथ ही, बाहरी खेल गतिविधियां, शादी समारोह और अंतिम संस्कार समारोह पर भी प्रतिबंध रहेगा तथा घर के बाहर हर जगह मास्क अनिवार्य होगा। इसके अलावा हर घर से केवल एक व्यक्ति को प्रति दिन किराने की खरीदारी के लिए बाहर जाने की अनुमति होगी।