रोहतक (PMN)-रोहतक जिले में ऑनर किलिंग (Honor Killing) में लड़की और उसके प्रेमी की हत्या का मामला सामने आया है। वारदात दिल्ली बाइपास चौक पर सरे बाजार हुई। कन्हेली गांव की रहने वाली पूजा और बखेता गांव के रोहित एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों विवाह करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजन इससे नाराज थे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी सहमति दे दी और दोनों को कोर्ट मैरिज के लिए रोहतक बुला लिया।
जब पूजा और रोहित कोर्ट के पास पहुंचे तो उन पर लड़की के परिजनों ने हमला शुरू कर दिया और कई राउंड फायर किए। इसके बाद एक हमलावर गाड़ी के पास आया और गाड़ी की खिड़की खोल कर पूजा पर भी ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में मोहित की भी जान चली गई।