Punjab media news : नशे के खिलाफ पंजाब के डीजीपी के आदेशो पर नशे के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जालंधर के काजी मंडी एरिया में सुबह से ही सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस रेड के तहतपुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने आला अधिकारियों के साथ मिलकर सुबह 11 बजे सभी इलाकों में सर्च अभियान चलाया था।
उन्होंने बताया कि यह सर्च अभियान सुबह से लेकर शाम तक चलाया जाएगा। जिला प्रशासन पुलिस की ओर से 29 लोगों को आईडेंटिफाई कर उनके घर में तलाशी की गया।इस सर्च ऑपरेशन में एडीजीपी आरके जायसवाल जालंधर पहुंचे। व एडीजीपी आरके जायसवाल भी पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल के साथ इस सर्च ऑपरेशन में शामिल हुए।
पुलिस टीम सर्च अभियान के तहत काजी मंडी के साथ धानकिया मोहल्ला,किशनपुरा,काजी मंडी की गलियों व मुहल्ला में पहुंची। इस सर्च ऑपरेशन में एडीजीपी ने खुद कुछ घरों की मौके पर पहुंच तालाशी ली। एडीजीपी आरके जायसवाल ने बताया कि आज पंजाब सरकार की ओर से पूरे पंजाब भर में अलग-अलग टीमें गठित कर ऐसे इलाकों में सर्च किया जा रहा है जहां पर बड़ी भारी मात्रा में नशे सप्लाई होती है वहीं काजी मंडी की गई रेड को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुहिम में उनकी टीम को बड़ी सफलता मिली है।
रेड दौरान अभी तक 10 एफआईआर दर्ज कर चुकी हैं। मुहिम पूरी होने के बाद पूरा विस्तार से मामले को लेकर मीडिया को जानकारी दे दी जाएगी कि इस सर्च में उन्होंने जो भी लोगों के घर की तलाशी ली गई थी इस घरों में सामान बरामद किया है।जिस की पूरी जानकारी आप को प्रेस नोट कर दी जाएगी व जिन व्यक्तियों पर मामला दर्ज होगा उन की भी जानकारी मिल जाएगी