Punjab media news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 विपक्षी दलों के बनाए संयुक्त गठजोड़ ‘I-N-D-I-A’ को लेकर जमकर हमला बोला. भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी जब भारत में आई थी तो उसके नाम में भी इंडिया शब्द था. इसी तरह इंडिया मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया आता है. केवल नाम में इंडिया रख लेने से कुछ नहीं होता. पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने मन बना लिया है कि वो लंबे समय तक विपक्ष में रहेंगे.