Punjab media news : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने शुक्रवार को मंदिरों के शहर से छह महीने लंबी पदयात्रा ‘एन मन, एन मक्कल’ (मेरी भूमि, मेरे लोग) का आगाज किया. इस यात्रा के जरिए नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार देश की कमान सौंपने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले निर्णायक जनादेश मांगा जाएगा.
राज्य के 234 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने वाले इस चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘यह यात्रा केवल एक राजनीतिक यात्रा नहीं है, एन मन एन मक्कल यात्रा दुनिया भर में तमिल भाषा का प्रसार करने के लिए एक यात्रा है. यह तमिलनाडु को पारिवारिक वंशवादी राजनीति, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए, राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए, भ्रष्टाचार को समाप्त करने और विकास कार्य शुरू करने के लिए एक यात्रा है…’
अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिल भाषा, तमिल संस्कृति और तमिल नेताओं के उद्गारों को समग्र विश्व में अनेक मंचो से दुनिया के सामने रखा है. संयुक्त राष्ट्र में सबसे पहले विश्व की सबसे पुरानी तमिल भाषा में बोलने वाले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.’ विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर भी केंद्रीय मंत्री ने हमला बोला और कहा, ‘मैं आज कांग्रेस पार्टी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से कहना चाहता हूं कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता है.