Punjab media news : मणिपुर में हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। वहीं सोमवार को इंफाल में YKPI के पहाड़ी क्षेत्र के सनसाबी, ग्वालताबी और शबुनखोल खुनाओ गांवों में घरों को जलाने वाले 22 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से पांच 12 बोर डबल बैरल और तीन सिंगल बैरल राइफलें, स्थानीय हथियार और युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई है।
आपको बता दें कि चुराचांदपुर, काकचिंग, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। रविवार को घाटी के आसपास के पहाड़ी जिलों से उपद्रवी समूहों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की कई घटनाएं हुईं। इसमें दो की मौत हो गई है, जबकि 12 घायल हो गए थे।
केंद्र हर संभव सहायता कर रहा प्रदान : प्रमाणिक
इस बीच केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने सोमवार को कहा कि घातक जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर को केंद्र हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और स्थिति सामान्य हो रही है। बता दें कि गृह राज्य मंत्री की टिप्पणी ऐसे दिन आई है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर राज्य के अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत करने जा रहे हैं।
अमित शाह कई दौर की करेंगे सुरक्षा बैठकें
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मई से 1 जून तक मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। गृह मंत्री आज शाम मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचेंगे। इस दौरान गृह मंत्री राज्य की स्थिति का आकलन करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए आगे के कदमों की योजना बनाने के लिए कई दौर की सुरक्षा बैठकें करेंगे।