Punjab media news : विदेशी धरती पर हिंदू-सिखों में फूट डालने के लिए खालिस्तानी समर्थकों ने आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हमला बोल दिया। मंदिर की दीवार को तोड़ दिया गया। साथ ही मंदिर की दीवार पर खालिस्तान के समर्थन और भारत के खिलाफ भी दीवारों पर नारे लिखे गए। विदेशी धरती आस्ट्रेलिया में यह हिंदू मंदिर पर एक महीने के भीतर ही दूसरा हमला है। इससे पहले मेलबर्न के विक्टोरिया में हिंदू मंदिर पर हमला कर खालिस्तानी नारे लिखे गए थे।
श्रद्धालु सुबह पूजा करने आए तो तोड़फोड़ का पता चला
आस्ट्रेलिया के दक्षिणी ब्रिसबेन में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के आसपास हिंदुओं की काफी आबादी है। यहां लोग सुबह और शाम को पूजा अर्चना के लिए आते हैं। सुबह जब लोग पूजा अर्चना के लिए आए तो देखा कि दीवारों पर खालिस्तान के नारे लिखे हुए थे। मंदिर चारदीवारी की दीवार तोड़ी हुई थी। भारत विरोधी नारों के साथ-साथ भिंडरावाला को शहीद लिखा हुआ था।
पुजारी बोले- प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई
विदेशी धरती पर खालिस्तानी समर्थकों की ऐसी ओछी हरकत से हिंदू समुदाय के लोगों में गुस्सा है। मंदिर के पुजारी सतिंदर शुक्ला ने कहा कि इस बारे में वहां के प्रशासन को बता दिया गया है और अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। हिंदू नेताओं ने कहा कि खालिस्तानी 1984 में हुए दंगे में सिखों के कत्ल के लिए हिंदुओं को दोषी मानते हैं। इस वजह से वह अक्सर हिंदुओं के साथ यहां पर झगड़ते हैं।