Punjab media news : जालंधर लोकसभा चुनाव में रैलियों-जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी ग्रामीण क्षेत्र करतारपुर के बाद आज जालंधर शहर के बीच दूसरी चुनावी रैली करने जा रही है। जालंधर के साईंदास स्कूल ग्राउंड में आम आदमी पार्टी की रैली में राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान लोगों को संबोधित करेंगे।
इससे पहले करतारपुर में हुई आम आदमी पार्टी की रैली में अरविंद केजरीवाल नहीं आए थे, वहां पर सिर्फ भगवंत मान ने ही लोगों को अपनी पार्टी की नीतियों और विकास को लेकर पार्टी की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया था। करतापुर रैली से पहले वहां पर कई कांग्रेस और अकाली नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया गया।
लेकिन कांग्रेस के पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी कर्मजीत कौर का भतीजा सुरिंदर सिंह चौधरी पांच दिन बाद ही घर वापसी करते हुए कांग्रेस में लौट आया था।
रैली के लिए रुट किए डायवर्ट
रैली शहर के बीच साईंदास स्कूल में है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने रैली स्थल पर भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्ट कर दिए हैं। पटेल चौक, माई हीरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक की तरफ से रास्ते वाहनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ वीवीआईपी वाहनों को ही रैली स्थल की तरफ जाने दिया जा रहा है।
सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम करते हुए रैली स्थल पर जाने के लिए भी दो रास्ते ही रखे हैं। एक रास्ता साईंदास स्कूल के मुख्य गेट से ग्राउंड में जाने के लिए रखा गया है और दूसरा रास्ता दाना मंडी की तरफ से रखा है। नेताओं और कार्यकर्ताओं को रैली स्थल पर इन्हीं रास्तों पर लगाए गए सुरक्षा बैरियरों से होकर पहुंचना पड़ेगा।