Punjab media news : पंजाब में पहले और दूसरे पड़ाव में आम आदमी क्लीनिक का शुभारंभ करने के बाद अब तीसरे पड़ाव में पोर्टा कैबिन को सेहत विभाग की तरफ से खोला जा रहा है। जिला स्तर पर सेहत विभाग और डीसी दफ्तर के अधिकारियों के बीच बैठकों की सिलसिला जारी है। रिपोर्ट के अनुसार जालंधर वेस्ट, नॉर्थ, कैंट के बाद करतारपुर में आम आदमी क्लीनिक को खोला जा रहा है। पोर्टा कैबिन को लेकर भी प्रस्ताव भेज दिए गए हैं।
अप्रूवल मिलने के बाद शुरू हो जाएंगे। सेहत विभाग द्वारा नगर निगमों से जमीन लेकर काम शुरू करने की हिदायत दी गई है। जबकि पोर्टा कैबिन की गाइडलाइंस और नक्शे को जिला स्तर पर भेज दिया है। सेहत विभाग की तरफ से दूसरे पड़ाव में जहां आम आदमी क्लीनिक को शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार किए थे, लेकिन कई जगहों पर क्लीनिक नहीं बन पाए थे। तीसरे पड़ाव में शहर की 10 जगहों पर क्लीनिक की साइट को फाइनल कर लिया है।
कोट सद्दीक, सेवा केंद्र राओवाली, यूथ क्लब बिल्डिंग रेरू पिंड, सीएचसी मिट्ठापुर, दादा कॉलोनी, बाबा लाल दयाल मंदिर प्रताप बाग, आरसी बोर्ड जालंधर कैंट (स्कूल बिल्डिंग), जंज घर बडिंग, सेवा केंद्र बर्ल्टन पार्क और यूपीएचसी गढ़ा में एजेंसियों को काम सौंपा है।
जहां ज्यादा आवाजाही वहां बनेगा पोर्टा कैबिन
सेहत विभाग ने जालंधर में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास पोर्टा कैबिन को बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। विभागीय प्लानिंग के अनुसार रेलवे स्टेशन के बाद दोमोरिया पुल फ्लाईओवर के नीचे रैन बसेरा के पास पोर्टा कैबिन बनेगा। फोकल पॉइंट और श्री गुरु रविदास मंदिर गाखल रोड पर भी कैबिन बनाने का प्रस्ताव है। जिक्रयोग है कि पोर्टा कैबिन में किसी भी प्रकार की सेहत सुविधा को बदला नहीं गया है। मौके पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट के साथ क्लीनिकल असिस्टेंट और दर्जा-4 कर्मचारी उपलब्ध रहेगा जो मरीजों का इलाज करेंगे।
इन जगहों पर भी कैबिन बनाने का है प्रस्ताव
नगर निगम की बिल्डिंग, निक्कू पार्क मॉडल टाउन, बस स्टैंड, अर्बन एस्टेट फेज-1 मार्केट, नंगल शामा चौक होशियारपुर रोड, रोड साइड नजदीक केएमवी, पुडा बिल्डिंग नजदीक नेहरू गार्डन स्कूल, अर्बन एस्टेट फेज-2 के साथ-साथ फोलड़ीवाल 66 फीट रोड।