Punjab media news : पिछले हफ्ते से रूपनगर के विधायक दिनेश चड्डा के खिलाफ डीसी आफिस कर्मचारी यूनियन और रेवेन्यू ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से मोर्चा खोला गया है। जिसके चलते सोमवार को पंजाब भर में रेवेन्यू अधिकारियों ने काम बंद रखा और पंजाब भर में रजिस्ट्रियां नहीं हुई।
जालंधर में भी सब-रजिस्टरार कार्यालय-1 व 2 में काम को बंद रखा गया। जिसके तहत शहर में 150 के करीब रजिस्ट्रियां नहीं हुई। नकोदर सहित भोगपुर, आदमपुर, शाहकोट में भी काम प्रभावित रहा। रूपनगर में तहसील कांप्लेक्स में तैनात सरकारी मुलाजिमों के साथ दुर व्यवहार का आरोप लगाते हुए डीसी आफिस कर्मचारी यूनियन की तरफ से आज से हड़ताल की जा रही है। जिससे विधायक की मुश्किलें बढ़ेंगी और सरकार पर दबाव आएगा।
यूनियन के सूबा प्रधान तेजिंदर सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को विधायक की तरफ से कर्मचारियों के साथ गलत व्यवहार करते हुए सरकारी काम में रुकावट डाली गई थी। हलका विधायक ने अपने अधिकारों से बाहर जाकर कर्मचारी को फोन कर सरकारी दफ्तर का रिकॉर्ड अपने आफिस में मंगवाया है। एक विधायक को सरकारी दफ्तरी रिकॉर्ड सरकारी कर्मचारी के माध्यम से मंगवाने का कोई अधिकार नहीं है। रजिस्ट्री रिकॉर्ड काफी महत्वपूर्ण होता है।
उन्होंने कहा कि विधायक ने बिना सबूत मुलाजिमों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश की है। यूनियन ने कहा कि जब तक विधायक माफी नहीं मांगते तब तक ये प्रदर्शन जारी रहेगा। गौर है कि इससे पहले पिछले साल जालंधर वेस्ट से आप के विधायक शीतल अंगुराल के खिलाफ भी डीसी आफिस कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल की थी।