Punjab media news : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य साथियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। यह सभी प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और कई अन्य समर्थक खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध रखते हैं। तीन आतंकवादी-गैंगस्टर सिंडिकेट के खिलाफ चल रही जांच में NIA की यह दूसरी चार्जशीट है।
NIA की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई 2015 से हिरासत में है, वह कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के साथ, विभिन्न राज्यों में जेलों से अपने आतंक-अपराध सिंडिकेट का संचालन कर रहा है। नवंबर 2022 में फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप कुमार की हत्या का आरोपी है। इतना ही नहीं, मोहाली में पंजाब स्टेट इंटेलिजेंस मुख्यालय पर हुए RPG हमले का मामले में भी यह आरोपी हैं, जिसे BKI के आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के निर्देश पर अंजाम दिया गया था।
गोल्डी का लखबीर लंडा के साथ सीधा संबंध
NIA की रिपोर्ट के अनुसार गोल्डी बराड़ का लखबीर सिंह उर्फ लंडा के साथ सीधा संबंध पाया गया, जो एक अन्य BKI ऑपरेटिव है, जो रिंदा के साथ मिलकर काम कर रहा है। लखबीर सिंह उर्फ लंडा मोहाली RPG हमले का भी आरोपी है, साथ ही साथ दिसंबर 2022 पंजाब के तरनतारन में सिरहाली पुलिस स्टेशन पर RPG हमले में भी उसका नाम सामने आ चुका है और जांच चल रही है।
लॉरेंस व गोल्डी सहित 14 के नाम
शुक्रवार को चार्जशीट किए गए 14 आरोपियों की पहचान लॉरेंस, जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया, सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु, विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़, संदीप झंझरिया उर्फ काला जठेरी, वीरेंद्र प्रताप सिंह @ काला राणा, जोगिंदर सिंह, राजेश कुमार @ राजू मोटा, राज कुमार @ राजू @ राजू बसोदी, अनिल @ चिप्पी, नरेश यादव @ सेठ और शाहबाज अंसारी @ शाहबाज के रूप में है।
जबकि 21 मार्च को 12 आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दायर की गई थी। जिसमें लखबीर लंडा जैसे आरोपियों के नाम भी शामिल थे।
VIP थे निशाने पर
NIA की जांच में सामने आया कि इन सभी आरोपियों की लिस्ट में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, धार्मिक नेता, फिल्मी सितारे, गायक और व्यापारी थे। पाकिस्तान, कनाडा, नेपाल और अन्य देशों में षड्यंत्रकारियों के साथ संबंध होने के अलावा, आरोपी खालिस्तान समर्थक तत्वों के संपर्क में भी थे।
भारी मात्रा में हथियार भी जब्त
NIA ने 6 महीनों में जांच के बाद पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, चंडीगढ़ और दिल्ली में 74 स्थानों पर छापेमारी कर 9 अवैध और परिष्कृत हथियार, 14 मैगजीन, 298 राउंड गोला बारूद और 183 डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।
इसके अलावा धारा 25 UA (P) अधिनियम के तहत 7 अचल संपत्तियों को कुर्क/जब्त किया है। वहीं 62 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।