Punjab media news : अगर आज आपका भी ट्रेन से यात्रा करने का कार्यक्रम है, तो घर से स्टेशन के लिए निकलने से पहले रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय रेलवे ने गुरुवार 16 फरवरी को 517 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 16 february 2023 ) कर दिया है. यूपी, बिहार, पंजाब, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में चलने वाली ट्रेनें ज्यादा रद्द हुई हैं.
भारतीय रेलवे द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, आज 459 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है. वहीं, आज 58 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. रेलवे ने आज 13 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया है. आज रूट डायवर्ट होने वाली ट्रेनों की संख्या भी कल के 33 से बढ़कर 55 हो गई है. आज जो ट्रेनें रद्द हुई हैं, उनमें पैसेंजर, मेल और सुपरफास्ट गाडियां शामिल हैं.
ऐसे चेक करें स्टेटस
आज आपको भी ट्रेन से यात्रा करनी है, तो स्टेशन जाने से पहले गाड़ी का स्टेटस जरूर चेक कर लें. कैंसिल, आंशिक रद्द और रूट डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है. NTES App पर भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ली जा सकती है. किसी भी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाकर ली जा सकती है. भारतीय रेल की वेबसाइट से ट्रेन का स्टेटस जानने तरीका हम आपको बता रहे हैं.
जनरल टिकट भी लें ऑनलाइन
जनरल टिकट भी अब आप ऑनलाइन (Unreserved Train Ticket Booking) बुक कर सकते हैं. आप यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS ON MOBILE App) की मदद से अनरिजर्व्ड टिकट ले सकते हैं. यात्री अब यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS ON MOBILE App) से 20 किमी तक की अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं. पहले, यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से 5 किमी तक जनरल टिकट बुक करने की अनुमति थी. सब अर्बन एरिया में भी दूरी सीमा बढ़ाई गई है. इसे अब 2 किलोमीटर से बढ़ाकर 5 किमी कर दिया गया है.