Punjab media news : वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह आज विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। उनके लावां-फेरे इंग्लैंड की रहने वाली NRI किरणदीप कौर के साथ होने जा रहे हैं। आनंद कारज जालंधर के फतेहपुर दोनां स्थित छठी पातशाही श्री हरगोबिंद साहिब जी की चरण स्पर्श धरती के ऐतिहासिक गुरुघर में होगा।
अमृतपाल सिंह के शादी कार्यक्रम को पूरी तरह से सीक्रेट रखा जा रहा है। गुरुघर की मैनेजमेंट से लेकर अमृतपाल के परिवार और नजदीकियों तक कोई भी कुछ नहीं बता रहा है। गुरुघर में भी शादी की बुकिंग उनके नाम से नहीं है, बल्कि किसी और के नाम से करवाई गई है। आनंद कारज बहुत ही साधारण तरीके से किया जा रहा है। गुरुघर में कोई विशेष टेंट या फिर अन्य सजावट के प्रबंध नहीं किए गए हैं।
सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक कार्यक्रम
हालांकि अमृतपाल सिंह के विवाह के बारे में सारी जानकारियां गुप्त रखी जा रही हैं, लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शादी की कार्यक्रम के लिए गुरुघर में बुकिंग सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक की गई है। आनंद कारज का कार्यक्रम और उसके बाद लंगर का प्रबंध गुरुधर में ही किया गया है।
परिवार से है पुरानी पहचान
अमृतपाल सिंह इंग्लैंड की जिस किरणदीरप कौर को अपना जीवन साथी बनाने जा रहे हैं, उसके परिवार से उनकी पुरानी पहचान है। किरणदीप के पिता प्यारा सिंग मूल रूप से जालंधर जिला के तहत ही आते गांव कुलारां जो कि नकोदर के पास पड़ता है के रहने वाले हैं, लेकिन अब वह परिवार के साथ इंग्लैंड में सेटल हो गए हैं उनके पास नागरिकता भी इंग्लैंड की है।