Punjab media news : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से होने वाली हेरोइन की तस्करी को विफल किया है। शनिवार को जवानों ने सर्च के दौरान अमृतसर बॉर्डर से खेप को बरामद किया है। यह लगातार चौथा दिन है, जब BSF के जवानों ने पाकिस्तान से भेजी गई खेप बरामद की है।
BSF से मिली जानकारी के अनुसार, जवानों की तरफ से अमृतसर बॉर्डर पर स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। अमृतसर के सरहदी गांव हरदो रत्न पर फसलों की कटाई भी चल रही थी। इसी दौरान जवान की नजर पीले रंग के पैकेट पर पड़ी।
पूरी सुरक्षा जांच के बाद जब उसे खोला गया तो उसमें से 1.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 10 करोड़ रुपए है।
बीते दिन लोपोके से मिली थी खेप
वहीं दूसरी तरफ BOP रामकोट पुलिस स्टेशन लोपोके से बीते दिन शुक्रवार हेरोइन की खेप बरामद की गई है। बटालियन 22 के जवान सुबह गश्त पर थे। तकरीबन 10 बजे उन्हें एक पैकेट दिखाई दिया, जिस पर लाइट ब्लिंकिंग स्ट्रिप्स और हुक लगी हुई थी।
इस खेप को भी ड्रोन के माध्यम से ही ड्रॉप किया गया। जब खेप को खोला गया तो उसमें से 5 पैकेट बरामद किए गए। जिसे जांच के बाद खोला गया तो उसका कुल वजन 7.980 किलो निकला। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 56 करोड़ रुपए है।