Punjab media news : पंजाब के अमृतसर के पुलिस थाना भिंडी सैदा के अधीन पड़ती BSF की 183 बटालियन की बीओपी बुर्ज नजदीक लावारिस हालत में एक हैंडग्रेनेड और 15 राउंड 9 एमएम कारतूस मिले हैं। हैंड ग्रेनेड मिलने से इलाके में अफरातफरी मची रही। बीएसएफ के जवानों ने तुरंत उच्चाधिकारियों को इस मामले के बारे सूचित किया।
घटना स्थल पर BSF के उच्चाधिकारियों ने सर्च शुरू करना दी। आए दिन सीमा पार से पाकिस्तानी हेरोइन या हथियारों की तस्करी करते रहते है, जिस कारण अधिकारी इस मामले में कई तथ्यों पर जांच कर रहे है।
इलाके में कई संदिग्ध लोगों से भी पुलिस और BSF के जवान पूछताछ कर रहे है। वहीं गांव व पोस्ट के आस-पास लगे सीसीटीवी आदि भी चैक करवाए जा रहे है। सीमा पर भी जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।