Punjab media news : पंजाब में नशा खत्म करने के दावों के बीच अमृतसर से एक नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो गुरबख्श नगर एरिया का है। जहां रोज नशे की मंडी लगती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में पुलिस को भी पता है और कई बार इलाके के लोग भी इसकी शिकायत कर चुके हैं] लेकिन कोई एक्शन आज तक नहीं लिया गया।
वीडियो में करीब 7 युवक दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां रोजाना ही नशा बेचने वाले अलग-अलग समय पर आते हैं। जिनसे नशा खरीदने के लिए नशेड़ी पहुंच जाते हैं। खास बात है कि यह नशेड़ी नशा भी यहां से खरीदते हैं और यहीं उसका सेवन भी करते हैं।
लोगों द्वारा बनाया गया यह वीडियो भी सुबह के समय का ही है। एक व्यक्ति भी नजर आ रहा है, जो नशा बेचने के लिए यहां आया हुआ है।
नशे के लिए बदनाम हो रहा अमृतसर
अमृतसर बीते कुछ सालों से ऐसा शहर बन गया है, जहां से रोजाना नशेड़ियों के झूमते हुए की वीडियो दिखती है। इतना ही नहीं, गोल्डन टेंपल की तरफ जाने वाले विरासती मार्ग पर नशेड़ियों के गिरते की वीडियो सामने आ चुकी हैं।
बीते दिनों अमृतसर पहुंच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी मकबूलपुरा को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसा था, लेकिन इसके बावजूद सरकार का ध्यान अमृतसर में बिक रहे नशे पर नहीं जा रहा है।