Punjab media news : पंजाब के अमृतसर में एक व्यक्ति की बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 2 दिन लाश उसी बंद कमरे में रही। घटना का उस समय पता चला, जब मृतक का बेटा घर पहुंचा। तब तक शव बुरी तरह गल चुका था। परिवार ने मृतक के साथी पर शक जाहिर किया है।
मृतक की पहचान मुखतैयार सिंह के तौर पर हुई है। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके माता-पिता अलग रहते हैं। वह मां के पास रहता है और पिता दिहाड़ी करते हैं और मानावाला में किराए के मकान में रह रहे थे। कुछ दिन पहले भी उनका सहयोगी व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। वह भी मौके पर पहुंचे और दोनों के बीच सुलाह करवा दी।
दो दिन से पिता के साथ फिर से बात नहीं हो रही थी। फोन भी बंद आ रहा था। शनिवार सुबह ही वह भी मानावाला पहुंच गया। दरवाजा तोड़ा तो लाश अंदर पड़ी हुई थी।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर IPC174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद स्पष्ट होगा कि मौत किन कारणों से हुई है। उसी के आधार पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।