Punjab media news : अमृतसर एयरपोर्ट पर चेकिंग दौरान एक यात्री से 808 ग्राम सोना बरामद हुआ। यात्री अधिकारियों को चमका देने के लिए गुप्तांग में सोना छिपा कर ला रहा था। सूत्रों के मुताबिक बॉडी स्कैनर में चेकिंग के दौरान अधिकारियों को शक पड़ा की यात्री ने अपने गुप्तांग (मलाशय) में सोना जैसी कोई वस्तु छिपाई है।
यात्री की जब चेकिंग की तो गुप्तांग से पेस्ट कर छिपाया सोना मिला। जिसकी कीमत 49.12 लाख रुपए है। फिलहाल अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है। यात्री से पूछताछ चल रही है कि वह सोना कहां से लाया था। उसने ये सोना किसे डिलीवर करना था।
यात्री की पहचान उजागर नहीं की
अधिकारियों के मुताबिक यात्री को अभी हिरासत में रखा हुआ है। फिलहाल अधिकारियों द्वारा यात्री की पहचान उजागर नहीं की गई। मामले की जांच कर रहे है।