Punjab media news : पाकिस्तान में बैठे तस्कर व शरारती तत्वों की पांच दिनों में 5वीं कोशिश को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने विफल कर दिया है। रात एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की। जवानों ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, लेकिन ड्रोन वापस भागने में कामयाब रहा। सर्च के दौरान जवानों ने तीन हेरोइन के पैकेट्स को जब्त कर लिया है।
घटना अमृतसर की अटारी सीमा के अंतर्गत आती BOP मुल्लाकोट की है। बटालियन 22 के जवान गश्त पर थे। तभी उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। आवाज पर कार्रवाई करते हुए जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। इलाके को सील करते हुए सर्च अभियान चलाया गया।
हेरोइन के तीन पैकेट जब्त
जवानों ने सर्च के दौरान BOP मुल्लाकोट के करीब हेरोइन के तीन पैकेट्स को जब्त कर लिया है। सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें अभी खोला नहीं गया। लेकिन अनुमान है कि इसमें तकरीबन 3 किलोग्राम हेरोइन हो सकती है। जिसकी इंटरनेशनल वेल्यू तकरीबन 21 करोड़ रुपए आंकी जा सकती है।
बीते दिनों 6 किलो हेरोइन की गई थी जब्त
बीते पांच दिनों की बात करें तो BSF ने यह 5वीं खेप जब्त की है। बीते सोमवार बीएसएफ के जवानों ने एक काले बैग को जब्त किया था, जिसमें तकरीबन 6 किलो हेरोइन थी। इस बैग को उठाने आए तस्कर को भी BSF की सतर्कता के कारण वापस लौटना पड़ा। लेकिन जवानों ने उसका मोटरसाइकिल जब्त कर लिया था।
– 24 मार्च को BSF के जवानों ने डेरा बाबा नानक के करीब हथियारों की खेप को जब्त किया था। जिनमें 5 पिस्टल, 10 मैगजीन और 91 गोलियां जब्त की गई थी। यह सभी पिस्टल टर्किश मेड थी।
– 25 मार्च को जवानों ने तरनतारन के वान गांव से 7 किलो हेरोइन को जब्त किया था।
– 25 मार्च को ही जवानों ने अमृतसर सैक्टर से एक चाय की केतली बरामद की थी। जिसमें हेरोइन डाल कर स्मगल की जा रही थी।