Punjab media news : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब एक नई मुसीबत में घिर गए हैं। ट्रंप पर अपने आवास पर सरकारी गोपनीय दस्तावेज रखने के आरोप तय हो गए हैं और उनपर केस भी चल सकता है। अमेरिकी न्याय विभाग की इस कार्रवाई के बाद पूर्व राष्ट्रपति बड़ी मुसीबत में घिर सकते हैं।
आरोप तय होने के चलते ट्रंप पर अब मुकदमा भी चल सकता है। यही नहीं, पूर्व राष्ट्रपति अगर दोषी पाए जाते हैं तो उनको 10 साल तक की सजा भी हो सकती है और चुनाव लड़ने पर भी बैन लग सकता है।
गोपनीय दस्तावेजों को लेकर यह है आरोप
ट्रंप पर अपनी सरकार के दौरान कुछ गोपनीय दस्तावेजों को बिना इजाजत अपने पास रखने से संबंधित सात आरोप लगे हैं। ट्रंप पर लगे आरोपों में राष्ट्रीय रक्षा सूचना को अनाधिकृत तौर पर अपने पास रखने, न्याय में बाधा, झूठे बयान और साजिश रचना शामिल है।
आगे क्या होगा?
ट्रंप के खिलाफ आरोप तय होने की बात के साथ न्याय विभाग ने अभियोग की पुष्टि नहीं की है और कोई भी आरोप सार्वजनिक रूप से दायर नहीं किया गया है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें मंगलवार दोपहर मियामी में अदालत में पेश होने के लिए बुलाया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ट्रम्प खुद कोर्ट में उपस्थिति होंगे या नहीं।
बता दें कि इससे पहले पोर्न अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स के यौन संबंध बनाने के आरोप में ट्रंप ने मैनहट्टन जिला अटॉर्नी कोर्ट में अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया था। यहां उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।