Punjab media news : महाराष्ट्र में अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की तर्ज पर किसानों के लिए एक नई योजना शुरू करने की घोषणा की गई है. मोदी सरकार की तरह ही महाराष्ट्र की शिंदे सरकार भी अब किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देगी. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को महाराष्ट्र का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की. फडणवीस ने ऐलान किया कि राज्य में किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत राज्य के 1.5 करोड़ से अधिक किसानों को आर्थिक मदद दी जाएगी.
फडणवीस ने बताया कि इस स्कीम पर हर साल राज्य सरकार 6,900 करोड़ रुपये खर्च करेगी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार पहले ही देश भर के किसानों को सालाना 6 हजार रुपये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दे रही है. यह राशि सालाना तीन किस्तों में दी जाती है. अब तक किसानों को इस योजना की 13 किस्तें मिल चुकी हैं. पीएम किसान योजना का पैसा सीधा किसानों के बैंक खातों में डाला जाता है.
महाराष्ट्र के किसानों को मिलेंगे 12 हजार
महाराष्ट्र की एकनाथ शिदें सरकार द्वारा बजट में अब किसानों को सालाना 6,000 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा से राज्य के किसानों को सम्मान राशि के रूप में सालाना 12,000 रुपये मिलेंगे. केंद्र सरकार पहले ही 6,000 रुपये दे रही है और अब महाराष्ट्र सरकार भी इतनी ही राशि देगी. बजट में महिलाओं को राज्य परिवहन की बसों में 50 फीसदी की छूट के साथ-साथ स्टांप शुल्क में भी 1% की छूट का ऐलान किया गया है.
1 रुपये में होगा फसलों का बीमा
महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया है कि वह केवल 1 रुपये प्रीमियम पर किसानों की फसलों का बीमा करेगी. सरकार की फसल बीमा 1 रुपये देने की योजना से सरकारी खजाने पर हर साल 3312 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा. अब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा प्रीमियम का 2 प्रतिशत किसानों से लिया जाता है.