Punjab media news :पंजाब के तलवंडी साबो स्थित श्री दमदमा साहिब में बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पुलिस के सख्त पहरे व निगरानी के बावजूद लाखों की संख्या में संगत श्री दमदमा साहिब पहुंच रही है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने संगत का श्री दमदमा साहिब पहुंचने पर धन्यवाद किया।
संगत को संदेश सुनाते हुए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब के हालात ठीक हैं। राज्य में ना टकराव है, ना दो भाईचारों में तलवारें चली हैं। यहां सरकार के साथ टकराव में कोई गोलियां तक नहीं चली हैं, लेकिन फिर भी पंजाब को गड़बड़ी वाला राज्य कहा जा रहा है।
जहां फसाद हुए हैं, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हुई है, उन्हें छोड़ कर पंजाब को गड़बड़ी वाला राज्य कहा जा रहा है। पंजाब शांत है और राज्य में अमन-शांति के लिए अरदास भी करते हैं। कई बार शरारती तत्व शांत पानी में पहले पत्थर मारते हैं। बाद में कहा जाता है, देखो पानी हिल रहा है, अशांत है।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने लोगों को पंजाब आने का न्योता दिया और कहा- बेखौफ होकर व बेपरवाह होकर राज्य में आओ। लापरवाही कभी नहीं बरती, बेपरवाही हमारे अंदर जरूर रहनी चाहिए।
श्री गुरु अमरदास जी ने शुरू किया था बैसाखी पर्व
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बताया कि सिख परंपरा में यह पावन पर्व श्री गुरु अमरदास जी के समय से ही मनाया जा रहा है। सिख भाई तारो जी ने श्री गुरु अमरदास जी के सामने अपने विचार रखे थे कि एक साझा दिन मनाया जाए, जिस दिन पूरी दुनिया से सिख इकट्ठे हुआ करें। ताकि वे एक दूसरे को जान सकें।