मेष : भाइयों और मित्रों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। संतान के भविष्य और कैरियर को लेकर आप कुछ तनावग्रस्त रह सकते हैं।
वृषभ : आपको बहुत से नए अवसर मिल रहे हैं, जिनसे आपके जीवन में उन्नति होगी और अध्यात्मिक रूप से आपकी वृद्धि होगी। मुश्किलों से लड़ने का आपका स्वभाव आपको जिंदगी में कामयाबी दिलाएगाा। कही भी पैसे लेन देन में असावधानी न बरतें।
मिथुन : बड़े फैसलों को टालना आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी की कहीं भी बातें आपके मन को परेशान कर सकती है। बनावटी और दिखावा पसंद लोगों से दूरी बनाकर रखें।
कर्क : आपको स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। अपने आप को व्यस्त रखने का प्रयास करें। आपको अपने मित्रों और संबंधियों के साथ संबंधों को मजबूती प्रदान करने की तरफ ध्यान देना चाहिए। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा।
सिंह : परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल की कमी के कारण कुछ परेशानी रह सकती है। दूरदराज से कुछ चिंताजनक खबर सुनने को मिल सकती है। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा। कोई जटिल समस्या सुलझाने में भी आप सफल हो सकते हैं।
कन्या : अगर आप अपने दिन को ज़रा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा साथ से काफ़ी काम कर सकते हैं। आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
तुला : परिवारिक सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। छोटी-छोटी समस्याओं को सूझबूझ से सुलझाने की कोशिश करें।
वृश्चिक : ये सप्ताह आपके लिए कुछ अच्छे संकेतों वाला रह सकता है। आपको लाभ के मौके आसानी से मिलेंगे। मेहनत फल लाएगी और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगी।
धनु : बिना सोचे-समझे कोई काम शुरू न करें। जोश में आकर किसी से कोई वादा भी न करें। किसी के भरोसे रहना आप के अंदर निराशा पैदा करेगा। आपको भय उत्पन्न हो सकता है।
मकर : किसी बात को लेकर आपके मन में बेचैनी हो सकती है। किसी की कही हुई बात पर भरोसा न करें। व्यर्थ चिंताओं में दिन खराब न करें। पुरानी बातों को सोचने से कोई लाभ नहीं।
कुम्भ : छोटी बातों को लेकर मन में तनाव रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग रहना ज़रूरी है। आपको विशेष ध्यान रखना होगा। किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानना बहुत जरुरी है।
मीन : आपके पास मौका है कि आप प्रेम, आनंद और खुशी को दूसरों के साथ साझा करके अधिक संतुष्टि महसूस करें। आप अतीत में अटके रहने के बजाय इन मौजूदा पलों का आनंद उठाने की भरपूर कोशिश कीजिए!
Astrologer
Jyoti kaushal
Contact:- 8837846039