Punjab media news : देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मामले में तेजी से गिरावट नजर आ रही है। पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 656 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले देश में आज कोरोना के मामले में कमी दर्ज की गई है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
500 से अधिक मामले आए सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के 656 नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल, देश में कोरोना के कुल 13,037 मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 4.44 करोड़ (4,44,37,304) हो गई है।