मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहे हैं। राज कुंद्रा पर ईडी ने एक बार फिर से शिकंजा कसते हुए केस दर्ज किया है। ईडी नेे बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यापारी राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।
गौर हो कि पिछले साल राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रोपर्टी सेल ने गिरफ़्तार किया था। राज कुंद्रा के खिलाफ आरोप हैं कि फरवरी 2019 में कुंद्रा ने आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई थी और होटशॉट्स नाम के ऐप को डेवलप किया। इस हॉटशॉट्स ऐप को राज कुंद्रा ने यूके बेस्ड फर्म केनरिन नाम की कंपनी को 25 हजार डॉलर में बेच दिया था। इस कंपनी के सीईओ प्रदीप बख्शी हैं जो राज कुंद्रा के जीजा ।