20 फरवरी को रोटी दिवस मना कर भूखे लोगों का पेट भरने का वादा किया है
समाज में जहां एक और आज का युवा वेस्टर्न कल्चर को अपना कर कहीं वैलेंटाइन डे रोज चॉकलेट डे , या रोज डे मना रहा है। वही जालंधर के लायलपुर खालसा कॉलेज के कुछ विद्यार्थियों ने एक अनोखी मुहिम चलाकर समाज को एक अच्छा संदेश देने का काम किया है लायलपुर खालसा कॉलेज के कुछ विद्यार्थियों ने हर साल 20 फरवरी को रोटी दिवस मना कर भूखे लोगों का पेट भरने का वादा किया है। मुहिम में जालंधर के अलग-अलग कॉलेज के विद्यार्थियों ने सहयोग दिया है।
ग्रुप के संचालक हरदीप सिंह ने बताया कि जो कि एक हैंडीकैप है
लेकिन बचपन से ही उनमें समाज के लिए कुछ करने की उत्तेजना थी जिस कारण उन्होंने इस मुहिम को अकेले ही शुरू किया और आज उनके साथ हजारों विद्यार्थी इस मुहिम का हिस्सा बन गए हैं।