[ad_1]
फिल्म ‘अंतिम’ के नाम के पीछे क्या है कहानी? आयुष शर्मा से खुद जानिए
Highlights
- आयुष शर्मा ने ‘अंतिम’ नाम के पीछे की बताई कहानी
- ‘अंतिम’ फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है
सुपरस्टार सलमान खान और आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी में एक पुलिस वाला और दूसरा गैंगस्टर आमने-सामने होंगे और दोनों के बीच भयंकर रूप से उग्र मुठभेड़ और संघर्ष होंगे। इस मूवी के नाम के पीछे क्या कहानी है, ये भी बहुत दिलचस्प है। इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए खुद आयुष शर्मा ने इस फिल्म के नाम के पीछे की कहानी के बारे में बताया है।
आयुष शर्मा ने कहा कि ‘इस कहानी के लिए ‘अंतिम’ सबसे करेक्ट टाइटल है। इसका एक बहुत गहरा मैसेज है। जब आप फिल्म देखेंगे, तब आपको अहसास होगा कि हर चीज का कभी न कभी ‘अंतिम’ आना ही है।’
अभिनेता ने आगे कहा कि किसी ने ‘हमको कहा था कि ‘अंतिम’ बहुत निगेटिव टाइटल है, ये मत रखो। तब महेश सर ने बहुत अच्छी बात बोली कि जब तक अंत नहीं होगा, तब तक शुरुआत कैसे होगी! इसीलिए इस कहानी का जो मैसेज है, वो बहुत अच्छा है। जब आपको पता है कि कभी न कभी हर चीज का अंत होना ही है, तो आप उसके लिए इतना क्यों भाग रहे हो?’
सलमान, आयुष और महिमा मकवाना अभिनीत, ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, सलमान खान द्वारा निर्मित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है।
.
.