Punjab media news : पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के बयान के बाद पिता बलकौर सिंह काफी दुखी हैं। दरअसल, अमन अरोड़ा ने पंजाब विधानसभा के दौरान कहा कि परिवार सिद्धू मूसेवाला के बारे में गलत जानकारी दे रहा है. सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा घटाई गई घटना वाले दिन वह अपने दो बंदूकधारियों को साथ भी नहीं ले गया था।
इस बयान को सुनने के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मंत्री अमन अरोड़ा की बातों से दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि जिस जिस्म में महसूस होता है, वह उस जिस्म को जानता है, जो दूसरे के दर्द को जानता है। वह शख्स (अमन अरोड़ा) नहीं जानता क्योंकि उसके परिवार वाले नहीं गए हैं। सरकार की गलती छिपाने के लिए मंत्री अरोड़ा उनसे अपनी गलती निकाल रहे हैं.
बलकौर सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद 9-10 दिनों तक सिद्धू मूसेवाला की कोई सुरक्षा नहीं थी, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया. मसलन, 28 मई 2022 को जब सुरक्षा कम की गई तो नवतेज पन्नू ने सोशल मीडिया पर इसका प्रचार किया. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भी एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि सुरक्षा कम होते ही सिद्धू मूसेवाला को मारने की योजना बनाई गई थी ।