Punjab media news : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नए साल की शुरुआत शतक से की है. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 113 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. कोहली ने मैच के बाद कहा कि वह हर मैच को अपना आखिरी मैच समझकर खेलते हैं.
विराट कोहली के 88 गेंद में 113 रन की पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम 8 विकेट पर 306 रन ही बना पाई. विराट ने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा
विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. कोहली ने प्राइज सेरेमनी में कहा, ‘एक चीज जो मैंने सीखी वह यह कि हताशा आपको कहीं नहीं ले जाती. आपको चीजों को जटिल बनाने की जरूरत नहीं है. मैदान में बिना किसी डर के खेलो. मैं चीजों को पकड़ कर नहीं रख सकता. आपको सही कारणों से खेलना होता है और हर मैच को ऐसे खेलना होता है जैसे कि यह आपका आखिरी हो और बस इसके बारे में खुश रहें. खेल आगे बढ़ता रहेगा. मैं हमेशा के लिए खेलने नहीं जा रहा हूं, मैं एक खुशहाल जगह पर हूं और अपने समय का आनंद ले रहा हूं.’
दाएं हाथ के अनुभवी बैटर विराट कोहली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने अपनी पारी में कुछ अलग किया. मेरी तैयारी और इरादा हमेशा एक जैसा रहता है. मुझे लगा कि मैं गेंद को अच्छे से हिट कर रहा हूं. यह उस लय के करीब था जिसके साथ मैं खेलता हूं, मुझे समझ में आया कि हमें अतिरिक्त 25-30 रनों की जरूरत है
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने भी अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़कर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी.