Punjab media news : भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में युवा सलामी बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए महज 63 गेंद में 200.00 की स्ट्राइक रेट से 126 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके एवं सात बेहतरीन छक्के निकले.
कोहली ने गिल को सराहा:
गिल की उम्दा बल्लेबाज को देख हर कोई उनका फैन हो गया है और उनकी तारीफ में कसीदे गढ़ रहा है. इसी कड़ी में देश के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उनकी जमकर सराहना की है. कोहली ने गिल के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगाते हुए लिखा है, ‘सितारा, द फ्यूचर इज हियर..’