मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन फर्नांडीस पहुंची ED ऑफिस, 200 करोड़ रुपए की वसूली को लेकर होगी पूछताछ

Roshan Bilung
Jacqueline Fernandez to be questioned by ED today 200 cr Money laundering case- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/JACQUELINEF143
Jacqueline Fernandez to be questioned by ED today 200 cr Money laundering case

Highlights

  • 200 करोड़ रुपये के वसूली केस में जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी ईडी की चार्जशीट में शामिल है।
  • जैकलीन को ईडी के दफ्तर में बतौर गवाह आज पूछताछ होगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस आज मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के सामने पेश होन के लिए दिल्ली

च गई हैं। जहां पर एक्ट्रेस से 200 करोड़ वसूली के मामले में पूछताछ होगी।

बता दें कि इससे पहले जैकलीन से मुंबई एयरपोर्ट पर भी कई घंटे तक पूछताछ हो चुकी है। जैकलीन से ईडी के दफ्तर में बतौर गवाह आज पूछताछ होगी। बताया जा रहा है कि जैकलीन से पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारियों ने पचास सवालों की लंबी लिस्ट बनाई है। इसमें सुकेश चंद्रशेखर के वसूली के धंधे समेत जैकलीन के सुकेश से रिश्ते पर भी सवाल शामिल हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस के खिलाफ एक लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है। एजेंसी को आशंका थी कि जैकलीन देश छोड़कर भाग सकती है। पिछले रविवार शाम को वो फ्लाइट पकड़ने वाली थी। तभी उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया।

ईडी ने शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत आरोपपत्र दाखिल किया थ, जिसमें जैकलीन समेत कुछ बॉलीवुड अभिनेताओं को गवाह बनाया गया है।

शनिवार को दायर किए गए करीब 7000 पेज की चार्टशीट में ये बात निकलकर सामने आई है कि इस केस के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के महंगे तोहफे दिए थे। इसमें BMW कार, अरेबियन घोड़ा, 4 बिल्लियां, फोन और ज्वैलरी समेत काफी पैसा जैकलीन के अकाउंट में भी ट्रांसफर किया था। कुछ समय पहले जैकलीन और सुकेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं, जिसमें दोनों एक दूसरे से काफी क्लोज नजर आ रहे थे।

जैकलीन के अलावा नोरा फतेही का भी नाम सामने आया है। चार्टशीट में खुलासा हुआ है कि नोरा फतेही को सुकेश चंद्रशेखर ने एक बीएमडब्ल्यू कार और एक आईफोन तोहफे में दिया था। इसकी कीमत कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये से अधिक थी।

.
.

Source link

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  अनुष्का शर्मा ने शेयर किया 'पीके' का BTS वीडियो, फिल्म के 7 साल पूरे होने पर जताई खुशी
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment