Punjab media news : ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था. उनका शुरुआती इलाज देहरादून में हुआ. अब बीसीसीआई (BCCI) उन्हें अच्छे इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट कर चुका है. पूरा खर्च भी बोर्ड ही उठाएगा. उनके लगभग 6 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने की संभावना है. ऐसे में आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान पंत आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब फ्रेंचाइजी को नया कप्तान खोजना होगा. जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. वे पहले भी टी20 लीग में कप्तानी कर चुके हैं और सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन भी बनाया है.
खबर के अनुसार, ऋषभ पंत की जगह डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान हो सकते हैं. सूत्र ने बताया कि टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर फिल सॉल्ट भी हैं, लेकिन वे विदेशी खिलाड़ी हैं. प्लेइंग-11 में सिर्फ 4 ही विदेशी प्लेयर्स को शामिल किया जा सकता है. ऐसे में सरफराज खान को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा बंगाल के 20 साल के अभिषेक पोरेल पर भी बतौर विकेटकीपर नजर है.
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें, तो डेविड वॉर्नर के अलावा बतौर विदेशी साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया या बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है. वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श का खेलना तय है. ऐसे में सॉल्ट टीम में फिट नहीं हो पाएंगे. इस बार अंडर-19 के कप्तान यश धुल पर टी20 लीग में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.