अनुष्का शर्मा ने शेयर किया ‘पीके’ का BTS वीडियो, फिल्म के 7 साल पूरे होने पर जताई खुशी

Roshan Bilung

[ad_1]

film pk completes 7 year - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ANUSHKASHARMA
फिल्म पीके को पूरे हुए 7 साल

Highlights

  • फिल्म ‘पीके’ के 7 साल पूरे होने पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया BTS वीडियो।
  • आमिर खान और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग BTS वीडियो में मस्ती करती दिखीं अनुष्का शर्मा।

राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके को आज 7 साल पूरे हो गए। आमिर खान, अनुष्का शर्मा और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्टारर इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म के सात साल पूरे होने पर अनुष्का शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए एक BTS वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शूटिंग के दौरान सभी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस दिवंगत अभिनेता सुशांत और आमिर खान के साथ कुछ सीन्स को शूट करती दिख रही हैं।

ANUSHKA SHARMA

Image Source : INSTAGRAM ANUSHKASHARMA

अनुष्का शर्मा इंस्टा पोस्ट

बीटीएस वीडियो को अनुष्का ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। फिल्म ‘पीके’ में सुशांत सिंह राजपूत ने अनुष्का शर्मा यानी (जगु) के प्रेमी की भूमिका निभाई थी।

ANUSHKA SHARMA

Image Source : INSTAGRAM/ANUSHKASHARMA

अनुष्का शर्मा

2014 में आई इस फिल्म में आमिर खान ने एक एलियन का किरदार निभाया है, जो अपने प्लैनेट से उड़न तश्तरी के जरिए धरती पर रिसर्च करने के लिए आता है। लेकिन, अचानक उसका सूचना यंत्र चोरी हो जाता है, जिसके बाद वो काफी कंफ्यूज हो जाता है। फिल्म में अनुष्का शर्मा ने एक पत्रकार जगत जननी की भूमिका निभाई है, जो लंबे वक्त से  अच्छी स्टोरी की तलाश कर रही होती हैं। फिल्म में अभिनेता संजय दत्त और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में हैं।

यह खबर भी पढ़ें:  मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन फर्नांडीस पहुंची ED ऑफिस, 200 करोड़ रुपए की वसूली को लेकर होगी पूछताछ

बता दें कि अनुष्का शर्मा को आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ देख गया था। इस फिल्म में उन्होंने नासा के वैज्ञानिक आफिया का किरदार निभाया है। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक ले लिया। एक्ट्रेस अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं, उन्होंने अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज को प्रोड्यूस किया है।

[ad_2]
.
.

Source link

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment