Punjab media news : आज दुनिया भर में दो बिलियन से भी ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं। व्हाट्सएप आने के बाद हमारे कई काम काफी आसान हो गए हैं। आज बिजनेस, एजुकेशन से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जा रहा है। व्हाट्सएप के इस बढ़ते उपयोग को देखते हुए सरकार भी कई सुविधाओं को व्हाट्सएप पर दे रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक खास तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर अपने आधार कार्ड, 10th 12th की मार्कशीट, गाड़ी की आरसी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जरूरी दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकते हैं। इन जरूरी दस्तावेजों को व्हाट्सएप पर डाउनलोड करना काफी आसान है। अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो ऐसे में आप डिजी लॉकर का इस्तेमाल अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर कर सकते हैं। आप आसानी से MY Govt Helpdesk WhatsApp Chatbot के जरिए अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं –
इसके लिए सबसे पहले आपको MY Govt Helpdesk का नंबर 9013151515 को अपने मोबाइल में सेव करना है। इस नंबर को सेव करने के बाद व्हाट्सएप ओपन करके अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें।
इसके बाद My Govt Helpdesk के चैटबैट को ओपन करके Hi का मैसेज भेजें। इस प्रोसेस को करने के बाद आपसे कोविन या डिजी लॉकर में से किसी एक सर्विस को चुनने के लिए कहा जाएगा। यहां आपको DigiLocker के विकल्प का चयन करना है। इस प्रोसेस को करने के बाद Yes के विकल्प का चयन करें
अब चैटबोट आपसे DigiLocker अकाउंट के बारे में पूछेगा। इसके बाद आपको 12 अंकों के आधार नंबर को DigiLocker अकाउंट से लिंक करके ऑथेंटिकेट करना है। अब आपके पास एक ओटीपी आएगा।
इसे दर्ज करने के बाद आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जाएगा। अब चैटबोट लिस्ट में DigiLocker अकाउंट के साथ लिंक डॉक्यूमेंट दिखने लगेगा। ऐसे में आप यहां से आसानी से अपने जरूरी डॉक्यूमेंट पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सकेंगे।