Punjab media news :पंजाब यूनिवर्सिटी के समारोह के दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी पीएचडी की डिग्री हासिल की। कांग्रेस नेता चन्नी ने पीयू से राजनीति विज्ञान में एमए की थी और इसी विषय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर इमैनुअल नाहर के निर्देशन में पीएचडी में दाखिला लिया था। चन्नी की ओर से पीएचडी के शोध कार्य का विषय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन, वर्ष 2004 से इलेक्टोरल स्ट्रेटेजी था।
मुख्यमंत्री को पीएचडी की डिग्री मुख्यातिथि चांसलर और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से भेंट की जाएगी।दोस्तों की मदद से एक-दूसरे के संपर्क में आए, दोस्ती हुई और वर्ष 2020 में पीएचडी के दौरान ही दोनों ने शादी करने का मन बनाया। अमनदीप सिख और जतेश हिंदू परिवार से आते हैं। दोनों ने एक-दूसरे के परिवार को मनाया। कुछ मुश्किलों के बाद शादी हुई। दोनों ने हम एक साथ डिग्री लेना चाहते थे इसलिए काफी मेहनत की।