पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर ने कॉलेज की छात्राओं को गुरु नानक बाणी से जोड़ने के लिए जापुजी साहिब का जाप किया। इस परिस्थिति में छात्रों ने बड़ी ही लगन के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से जाप करने वाली छात्राओं में हरप्रीत , संजोली , पायल , अंकिता , दीपांशी और पवनदीप थे। छात्रों को गुरु नानक देव जी के जीवन , विचारधारा और शिक्षाओं से भी परिचित कराया गया। अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया , उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा , प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्राओं की प्रतिभा की पहचान की। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए पंजाबी विभाग के प्रयासों की भी सराहना की। घटना समिति में डॉ. सिमरजीत कौर , डॉ. अंजू बाला और श्रीमती अकविन्दर कौर शामिल थीं।