Punjab media news : पंजाब के 36 स्कूल प्रिंसिपल ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए सिंगापुर के रवाना हो गए हैं. राज्य के सीएम भगवंत मान ने इन सभी प्रिंसिपलों को रवाना किया. इस मौके पर सीएम मान ने कहा कि ये पंजाब की शिक्षा में क्रांतिकारी दिन है. उन्होंने कहा कि इन सभी को सिंगापुर में प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी. सीएम मान ने कहा कि इन सभी की शिक्षा प्रणाली की आधुनिक तकनीक से ट्रेनिंग होगी. सीएम मान ने कहा कि इससे अरविंद केजरीवाल का सपना पूरा हुआ है. सीएम मान ने कहा कि सरकार के इस कदम से बच्चों की शिक्षा का स्तर बेहतर होगा और पंजाब के लाखों छात्रों का भविष्य चमकेगा. सीएम मान ने कहा कि वे पंजाब के स्कूलों को नंबर 1 बनाएंगे.