Punjab media news : पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है। मंत्री बैंस पंजाब के सरकारी स्कूलों में अप्रैल के महीने में लगातार औचक निरीक्षण निरीक्षण किया करेंगे। स्कूलों में किस तरह से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है इस पर भी उनकी पूरी नजर है। शिक्षा मंत्री बैंस सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जो सुविधाएं आप सरकार मुहैया करवा रही है उसी ग्राउंड लेवल पर चेक करेंगे।
बताया जा रहा है कि हरजोत बैंस 4 अप्रैल से 29 अप्रैल तक रोजाना किसी न किसी स्कूल में रेड करेंगे। अभी तक पता चला है कि आज 5 अप्रैल को फाजिल्का और फिरोजपुर से शुरू करके 6 अप्रैल को रोपड़ और मोहाली, 7 और 8 अप्रैल को अमृतसर,12 और 13 अप्रैल को तरनतारन, कपूरथला, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, 17 अप्रैल को जालंधर, 18 अप्रैल को श्री फतेहगढ़ साहिब, 20,21 और 22 अप्रैल को पटियाला, लुधियाना, मलेरकोटला, फरीदकोट, मोगा और बरनाला जाएंगे।
24 अप्रैल को संगरुर और मानसा, 27, 28 और 29 अप्रैल को होशियारपुर, नवां शहर, पठानकोट और गुरदासपुर जिले के स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। बताया जा रहा है कि मंत्री बैंस स्कूलों में इस वर्ष कितने नए दाखिलें हुए, किताबें और वर्दियां कितनी वितरित हुई इन सभी का हिसाब भी अध्यापकों से लेंगे।
चुनाव नजदीक देख भी मंत्री आए हरकत में
बता दें आप सरकार को 1 वर्ष हो चुका है। मुख्यमंत्री भगवंत मान लोगों से सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने का वादा करके सत्ता में आए है लेकिन सरकारी स्कूलों में पहले से कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला। वहीं अब जालंधर लोकसभा उपचुनाव में सरकार शिक्षा के मुद्दे में विरोधियों के निशाने पर न आ सके इसलिए भी शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस एक्टिव नजर आ रहे हैं।