जालंधर:(Pmn):पंजाब एवं चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन पीसीसीटीयू के आह्वान पर पंजाब एवं चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन के सभी शिक्षकों की हड़ताल को आज 15 दिन हो गए लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। एचएमवी के यूनिट की ओर से भी कॉलेज गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। यूनिट प्रेसिडेंट डा आश्मीन कौर ने यूनिट सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार टीचर्स की हड़ताल को लेकर इतनी बेपरवाह हो चुकी है कि 15 दिन बीत जाने पर भी सरकार पर कोई असर नहीं रहा ।अध्यापक राष्ट्र निर्माता कहे जाते हैं लेकिन पंजाब सरकार उनकी महत्ता को नजरअंदाज कर रही है। यूनिट सचिव डॉ शालू बत्रा ने कहा कि सरकार का यह रवैया पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना है। कैबिनेट की मीटिंग में भी अध्यापकों के मुद्दे पर कोई बात ना करना बहुत गलत है ।यूनिट सदस्यों ने सरकार के नकारात्मक रवैया को जमकर कोसा व नारेबाजी की।